You are here
Home > राजस्थान > उदयपुर जिले के भटेवर में बने रेलवे स्टेशन-सांसद जोशी

उदयपुर जिले के भटेवर में बने रेलवे स्टेशन-सांसद जोशी

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान रखी मांग

मंदसौर संदेश/चित्तौड़गढ़

सांसद सी.पी.जोशी ने शून्यकाल के दौरान चर्चा मे भाग लेते हुए संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में रेलवे के क्षेत्र मे हुऐ विकास कार्यो का विवरण देते हुये केन्द्र सरकार द्वारा विगत 3 वर्षो मे करवाये के लिये आभार जताते हुये बताया की क्षेत्र मे गेज कन्वर्जन, नयी रेल लाइन, विद्युतीकरण, दोहरीकरण, नवीन रेलमार्ग सर्वे ,नई ट्रेनों का आरंभ, स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार व आधारभूत अवसंरचना आदि के लिये अभूतपुर्व कार्य हुये हैं साथ में मांग करते हुऐ बताया कि उदयपुर जिले में भटेवर स्थान जो की दिल्ली-मुंबई के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग 76 तथा मावली-बड़ीसादड़ी निर्माणाधीन ब्रौडगेज रेललाइन को क्रॉस करता है। उस स्थान के महत्व को देखते हुए यहाँ ब्रीज के पास एक रेलवे स्टेशन को स्थापित किया जाये।

भटेवर में रेलवे स्टेशन स्थापित होने से यहाँ पर स्थित विष्वविद्यालय तथा पास में स्थित पशु महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राये आसानी से आ-जा सकेंगे, इसके अलावा यहाँ पर कई सारी औद्योगिक ईकाइया भी है, जिससे उनको लाभ मिलेगा, साथ ही में आस पास की भटेवर, नवानिया, रून्डेड़ा, मेनार, खरसाण, दरौली, किकावास, बग्गड़, धावा,बाठेरदा खुर्द, बाठेरदा कला समेत कई पंचायतो के लोगो को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा इसके साथ ही यहॉ पर पास में कृषि विज्ञान केन्द्र भी खुलने वाला हैं। यह स्थान पर्यटकों के लिए विश्वप्रसिद्ध उदयपुर हवाईअड्डे के पास में स्थित है। साथ ही में सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर – मावली – चित्तौडगढ – धरियावाद को एक जंक्शन के रूप में भी जोड़ता है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top