
प्रतापगढ़ । विगत दिनों हुई प्रतापगढ़ में असामाजिक तत्वों द्वारा गरबा पांडाल में गोलीकांड कर देने के विरोध स्वरूप लागातर पांच दिनों से प्रतापगढ़ में धारा 144 लगी हुई साथ ही प्रतापगढ़ बंद भी चल रहा है । चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है तथा पुलिस मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है । आज गुरूवार को आदिवासी महानायक वीर षिरोमणी भीलू राजा पूंजा भील की जयंति पर पुलिस के जवानों ने धारा 144 के चलते एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर पूंजा जयंति मनाई ।