
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की। सरकार का इरादा जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने का है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, राजस्व सचिव हसमुख अधिया और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
जेटली की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद ने लगभग सभी वस्तुओं और सेवाओं के लिए कर दर तय कर दी है। परिषद की अगली बैठक 11 जून को होनी है जिसमें कुछ दरों की समीक्षा की जाएगी और अन्य लंबित मुद्दों पर विचार किया जाएगा।