
प्रतापगढ़ । सत्यम शिवम सुन्दरम की कामना के साथ भारत मंगल अभियान पर निकले आचार्य सम्राट शिवमुनि महाराज देश जयवंत .धर्म जयवत का शुभ सन्देश देते हुए आज अपने शिष्यों के साथ जिले के बरडिया पहुंचे यहाँ पर जैन श्रावको ने उनकी अगवानी की आचार्य सम्राट अपने संघ के साथ कल कोलवी से विहार कर रठांजना पहुंचेगे । आचार्य के ग्यारह मई को होने वाले भव्य नगर प्रवेश की तैयारियों को लेकर शहर के कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की एक बैठक का भी आयोजन किया गया ।
श्रमण संघ के चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य सम्राट 1008 के प्रतापगढ़ शहर में पहली बार आगमन को लेकर तैयारिया जोर शोर से प्रारम्भ हो गयी है इसके लिए वर्द्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ की और से एक बैठक का आयोजन लालजी महाराज स्थानक भवन में किया गया मीडिया प्रभारी संजय जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आचार्य सम्राट के साथ श्रमण संघ के प्रमुख मंत्री शिरीष मुनि, सहमंत्री शुभम मुनि , प्रवचन प्रभाकर शमित मुनि, मधुर गायक निशांत मुनि, विध्याभिलाशी शाश्वत मुनि , साधनाप्रिय शुद्देश मुनि आज जिले के कोलवी में रात्री विश्राम कर कल बुधवार को रठांजना पहुंचेंगे । आचार्य सम्राट की अगवानी के लिए आज प्रतापगढ़ से जैन श्रावको का एक दल कोलवी पहुंचा दल में शामिल संतोष दाणी, पियूष फाफरिया, विशाल हडपावत , राकेश तडवेचा, दिलीप मुर्डिया, दिनेश रांका, राजेश डाबडा वाला, संजय पिछोलिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने आचार्य के विहार की सुख साता पूछते हुए उनसे आशीर्वाद लिया । दर्जनों की संख्या में जैन श्रावक आचार्य संघ के साथ जयघोष करते हुए पैदल ही कोलवी पहुंचे । आचार्य सम्राट का ये काफिला आगामी ग्यारह मई को नगर प्रवेश करेगा ।
आचार्य सम्राट के भव्य मंगल प्रवेश और ध्यान शिवीर की तैयारियों को लेकर लालजी महाराज स्थानक में आयोजित की गयी बैठक में भोजन, आवास, पेयजल और पार्किंग के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसमे अलग अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारी तय की गयी । बैठक में नरसिंगपुरा जैन सोशल ग्रुप के श्याम नरसिंगपुरा, मूर्तिपूजक युवक महासंघ के नवीन भैर्विया एनवरतन परिवार के अमित भैरविया, तरुण क्रान्ति मंच के रमेश भूता, जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के शुभम चंडालिया, उत्तम स्वामी भक्त मंडल के रवि सोनी, विमल बंसल, समता युवा संघ के मनोज धींग, सकल जैन समाज युवा मंच के अर्पित सालगिया, उत्सव जैन, नाकोडा भैरव मित्र मंडल के दिलीप मुर्डिया, वर्द्धमान स्थानक वासी श्रावक संघ के यशवंत भटेवरा, विनोद लसोड, गजेन्द्र चंडालिया, तेजपाल मेहता, सुनील सागर युवा मंच के कुनाल जैन, मनीष जैन सहीत कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
आगामी 11 और 12 मई को आयोजित होने इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोगो को घर घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है एध्यान शिविर में भी अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले इसके लिए भे सभी संगठनों की और से संयुक्त प्रयास किये जा रहे है ।