
राजस्थान दिवस समारोह
प्रतापगढ़ । राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में प्रतापगढ़ एवं छोटीसादड़ी की टीम के मध्य हुए क्रिकेट मैच में प्रतापगढ़ की टीम ने छोटीसादड़ी की टीम को 126 रनों से हरा कर विजयश्री का वरन किया। प्रतापगढ़ टीम के कप्तान जिला परिवहन अधिकारी ने टाइस जीतकर अपनी टीम के लिए पहले बल्लेबाजी चुनि पहले विकेट के लिए अमित शर्मा तथा कप्तान रामराज खाती ने 39 रन जोड़ कर अछि शुरआत की। अमित 18 रन और रामराज खाती ने 10 रन बनाए हेमेंद्र ने सर्वाधिक् नाबाद 37 रन बनाये भूपेंद्र ने 14 और संदीप ने 16 रन का योगदान किया जबकी हिमांशु ने 8 रन आदराम ने नाबाद 5 रन बनाए प्रतापगढ़ ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए। छोटीसादड़ी की टीम प्रतापगढ़ के गेंदबाज सुरेश टिल्लू एवं अमित शर्मा के आगे मात्रा 44 रन पर ढेर हो गई। अमितशर्मा ने हैट्रिक बनाते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि सुरेश टिल्लू ने 3 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए 1 विकेट कप्तान रामराज ने तथा 1 विकेट हेमेंद्र ने लिया। मैच में अम्पायरींग सुधीर वोरा और चंद्रप्रकाश गहलोत ने की स्कोरर कार्य भेरूलाल डोभी और दिनेश बाहेती ने निभाया। इससे पुर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बोल खेल कर मैच का उद्घाटन किया। सभापति कमलेश डोषी, जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, डीसी ए कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, महेश सिंह जाड़ावत, नरेंद्र वैष्णव, जगननाथ शर्मा, आशीष भट्ट, गोविन्द दुबेला, मुकेश सोनी, सुरेंद्र सुमन, राजू खान, आजाद गौर, विक्रम कोठारी आदि उपस्तिथ रहे मेन ऑॅफ दी मैच अमित शर्मा रहे।