You are here
Home > राजस्थान > प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पीने का पानी..!

प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पीने का पानी..!

न तो नल आते…न नलकूप सही है… पानी के लिये ग्रामीणो मे रोष

हरीश जटिया

प्रतापगढ़ । अरनोद उपखण्ड के सालमगढ़ मे कई दिनो से नल नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर गांव के लोगो में रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने बताया कि महीने में एक या दो बार ही नल आते हैं और किसी-किसी मोहल्ले में तो एक बार भी बड़ी मुश्किल से नल आ रहे हैं, लोगो को टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है । अभी तो गर्मी  शुरू नही हुई है और पानी की इतनी परेशानी आने लगी है तो आगे क्या होगा ? कई जगह तो हैण्डपंप भी बंद पड़े है । चौहान घाटी के नीचे हैण्डपंप चार पांच महीने से बंद पड़ा है, पंचायत की और से कोई ध्यान नहीं दे रहा है कि गांव के लोग पानी पानी कर रहे है और उनको पानी नसीब नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ।

ग्रामीणो ने बताया इन दिनों पानी की समस्या होने के कारण ग्रामीणो को निजी कुंओ से पानी लाने के लिए मजबूर है, वहीं नल में पानी समय पर नही आने से ग्रामीणो को टेंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है ।

पानी के लिए त्रस्त जनता ने बस स्टैण्ड पर मटके लेकर किया प्रदर्शन
दैनिक मंदसौर सन्दैश के 6 अप्रैल 2017 के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। वही सालमगढ़ क्षेत्र में आखिरकार  पानी से त्रस्त जनता का  गुस्सा फूट ही गया । सालमगढ़ क्षेत्र के लोगो ने अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपनी परेशानियां बताइए लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि सरपंच साहब नहीं है, आने के बाद  बात करते हैं  इस पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया स्थानीय बस स्टैंड पर जाकर खाली मटकी लेकर प्रदर्शन किया । अटल सेवा केन्द्र के बाहर प्रदर्शन किया गया और सप्लाई करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग की । वही महिलाओ ने कहा कि अगर सात दिन में व्यवस्था सही नहीं होती हैं तो बडा आंदोलन करेगी और पंचायत का भी पानी की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

इनका कहना
ग्राम पंचायत द्वारा अभी टैंकर चालू करने का कोई आदेश नहीं हुआ। आदेश होते ही ग्राम पंचायत सालमगढ़ में पेयजल व्यवस्थाओं को सुचार रुप से चालू कर दी जाएगी।
प्रकाशचंद मीणा, सरपंच सालमगढ़

ना तो नल समय पर आते नही  नलकूप सही है जिसके चलते पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है । वहीं बहुत दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।
शिवनारायण बैरागी, ग्रामीण सालमगढ़

पीने के पानी के लिए सुबह से ही जतन करना पड़ रहा है । आसपास की कुएं बावरियों से पानी लाना पड़ रहा है ।
श्रीमती रानी  निवासी सालमगढ़

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top