You are here
Home > राजस्थान > प्रतापगढ़ घटनाः छोटी सादड़ी शांतिपूर्ण बंद रहा

प्रतापगढ़ घटनाः छोटी सादड़ी शांतिपूर्ण बंद रहा

प्रतापगढ़/छोटी सादड़ी। गुरुवार को प्रतापगढ़ गोलीकांड व अन्य घटनाओं में उचित कार्यवाही नहीं करने को लेकर छोटी सादड़ी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया।

छोटी सादड़ी प्रखंड प्रभारी नरेश जणवा ने बताया कि इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी स्वरूपगंज जलोदा जागीर इकाई के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान छोटी सादड़ी नगर संयोजक रवि राव मराठा सहित उनकी टीम व जलोदा जागीर इकाई के संयोजक कन्हैयालाल धाकड़, सह संयोजक विकास धाकड़, नंदकिशोर जणवा, अनिल जणवा, अरविंद जणवा सहित क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। छोटी सादड़ी बंद का व्यापक असर देखा गया। जणवा ने बताया कि बजरंग दल में क्षेत्रवाद, जातिवाद और राजनीति का कोई स्थान नहीं है। इसमें सब मिलकर केवल हिंदुत्व के लिए काम करते हैं। गुरुवार को क्षेत्र के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को थोड़ी थोड़ी देर में हर गली मोहल्ले में जाकर बंद करवाया तथा जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे के साथ मोटरसाइकिल से बाजारों में सुबह से दोपहर 2 बजे तक घूमते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top