
प्रतापगढ़ । वनाधिकार अधिनियम को बेहतरी से लागू करने के लिए जिले में जनप्रतिनिधियों को जिला उपखंड एवं पंचायत कलक्टर स्तरों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अधिनियम की बारीकियां बताई जाएंगी ताकि जनजाति क्षेत्र के लोगों को इस अधिनियम का बेहतर लाभ मिल सके।
गुरुवार को जिला कलक्टर नेहा गिरि ने अपने कक्ष में हुई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने डीएफओ एसआर जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करते हुए वनों, वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सावचेत रहने के साथ-साथ यहां के लोगों की सुविधाओं के विस्तार के लिए भी काम करें। वन क्षेत्रा में सामुदायिक भवन, सड़क, पेयजल, बिजली आदि सुविधाओं को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और देखें कि किस तरह क्षेत्र के लोगों को उनके अधिकार और सुविधाएं मुहैया कराई जाकर मुख्य धारा में लाया जा सकता है। कलक्टर ने डीएफओ से कहा कि वन क्षेत्रा में आग लगने की घटनाओं पर निगरानी रखें ताकि उन्हें समय रहते नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने सीतामाता अभयारण्य के विकास को लेकर भी निर्देश दिए।
बैठक में वनाधिकार पट्टों के विभिन्न स्वीकृत व निरस्त प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा एफआरए 2006 के तहत शेष दावेदारों को अधिकार पत्र देने के लिए कुल्लक तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रतापगढ शहरी पुनर्गठन योजना में आने वाली वन भूमि को एफआरए का प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रतापगढ की पेयजल योजना का संचालन तीव्रता से होकर पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सके। बैठक के दौरान एनएचएआई के अंतर्गत आने वाली वन भूमियों पर कार्य करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति जारी करने के निर्देश वन विभाग को दिए गए। साथ ही जिला स्तर पर फोरेस्ट लैंड बैंक डवलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया। जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा ने गौतमेश्वर, कमलेश्वर, नीलकंठ महादेव सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के विकास को लेकर सुझाव दिए और कहा कि अधिकारियों को वनवासियों के कल्याण के लिए सकारात्मक व सहयोगी दृष्टिकोण रखना चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, डीएफओ एसआर जाट, एसीईओ रामेश्वर मीणा, जिप सदस्य ललिता मीणा, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता नाथूलाल, महेश कुमार, पीएचईडी एक्सईएन रामकेश मीना, प्रेमप्रकाश मीना सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।