
अनदेखी से व्यर्थ बहता हजारों लीटर पानी
हर गली-मोहल्ले व बीच चौराहे पर हो रही है पाईप लाईन लिकेज
हरीश जटिया
प्रतापगढ़ । शहर के वाटर वर्क्स रोड़ वार्ड नंबर 25 व 26 में पाईप लाईन सही नही होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है ।
मोहल्लेवासियो ने बताया कि जब भी जलदाय विभाग पानी की सप्लाई चालु करते है तब-तब पाईप लाईन में से लिकेज होने के कारण हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है । इस कारण घरो मे पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है । यहां के नागरिकों ने बताया कि विभाग की ओर से भी तीन-चार दिन में पानी एक बार ही दिया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जनता को पानी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे कई घरों में महिलाओं को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है । जलप्रदाय विभाग की उदासीनता के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी पाइपलाइन सही करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस पार्षद के कार्यालय के पास व अमरनाथ महादेव मंदिर के सामने हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन जलदाय विभाग द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है । सबसे ज्यादा पानी इन्हीं स्थानों पर व्यर्थ बह रहा है । शहर के एम.जी. मार्ग पर मगरा मेल ऑॅफिस के सामने पुलिस चोकी के पास व शहर के कई मोहल्लों में ऐसे नजारे देखने को मिल सकते हैं जहां दिन भर में जितने लोगों के घर पर पानी नहीं पहुंच रहा है उससे ज्यादा हजार लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है ।
जिला कलेक्टर नेहा गिरी के निर्दैश हवा मे उड़ते हुए नजर आ रहे है । जिला कलेक्टर ने पेयजल को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियो को बैठक मे पेयजल की समस्या नही रहे इसके संबंध में दिशा निर्देश दे रखे है लेकिन उसके बावजूद भी प्रतापगढ़ में पाईप लाईन लिकेज होने से पानी का जलसंकट अी से गहराने लगा है ।
रोज गुजर रहे इस मार्ग से जलदाय विभाग के अधिकारी
शहर के वाटर वर्क्स रोड़ से रोजाना जलदाय विाग के अधिकारी गुजरते है लेकिन इन फुटी हुई पाईप लाईनों को अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर देते है ।
कुछ दिन पहले ही शहर के तिलक नगर से कई महिलाएं मिनी सचिवालय अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव को अपनी परेशानी बताने पहुंची थी । सभी ने भार्गव का घेराव किया और फिर परेशानी सुनाई । महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । इसी के साथ पेयजल सप्लाई भी नहीं की जा रही और इस वजह उन्हें बिना पानी के दिन काटने पड़ रहे हैं । इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भार्गव ने तुरंत एक्शन लिया। भार्गव ने पहले जलदाय विभाग के अधिकारी को फोन लगाया और लताड़ लगाते हुए तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए । इसके बाद नगर परिषद का नंबर लगाया और नगरपरिषद के आयुक्त अशोक जैन को फोन पर ही कड़े शब्दों में निर्देश दिए तथा कहा कि कामकाज के बीच में राजनीति नहीं आनी चाहिए । पार्षद से आपका व्यवहार कैसा है, वो मायने नहीं रखता, जनता की परेशानी का हल होना चाहिए. इस पर नगरपरिषद आयुक्त ने गंदगी से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया ।
मोटर चलाने से आगे नहीं जा पाता है पानी
मोहल्ले की हिम्मत भाभी तथा हेमंत धोबी ने बताया कि जब भी जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है तब दोनों चौक में पानी पहुंचने से पहले ही कामलिया गली की महिलाएं मोटर चला कर सब पानी खींच लेती है जिससे धोबी चौक निवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है । वहीं टूटी पाइप लाइनों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
आबकारी रोड़ पर टूटी पाइप लाइन के कारण लोगों का सिर्फ सरकारी नल ही सहारा बना हुआ है । सरकारी नल भी गड्ढे के अंदर है, जिस कारण वहां पानी भरने के लिए दिनभर मोहल्ले वासियों की भीड़ लगी रहती है ।
इनका कहना
जिस-जिस जगह पर भी पाईप लाईन लिकेज की समस्या आ रही है तथा पाईप लाईन क्षतिग्रस्त है वहां पर एक-दो दिन में कर्मचारी भेजकर लिकेज पाईप लाईन को दुरूस्त की दिया जाएगा । मजदूरों के अभावों के चलते यह देरी हो रही है जिसका निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा।
कुलदीप बारोट
जे.ई.एन
जलदाय विभाग प्रतापगढ़