
भोपाल। भारत में एक तरफ जहां कोरोना वायरस को हराने के लिए लड़ाई चल रही है, वहीं मध्यप्रदेश में नेताओं के बीच पोस्टर वॉर जोरों पर है। भोपाल में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए हैं।
पोस्टर में साध्वी की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘गुमशुदा की तलाश। कोरोना महामारी में भोपाल की जनता परेशान। सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता?’ इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में दोनों नेताओं को ढूंढ़ने वाले को 21 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई थी।
दूसरी तरफ भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने के पोस्टर देखने भी को मिले थे। इसी तरह ग्वालियर चंबल इलाके में राज्य की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता इमरती देवी और कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव के भी लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए थे।