You are here
Home > राजस्थान > पुलिसकर्मियों ने पुलिस थानों में किया मैस का बहिष्कार

पुलिसकर्मियों ने पुलिस थानों में किया मैस का बहिष्कार

प्रतापगढ़ । पुलिसकर्मियों ने वेतन काटने के विरोध व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पुलिस थानों के मैस का बहिष्कार किया गया। सभी जगह सोशल मीडिया पर संदेश फैला। इसके बाद सभी थानों में मैस का बहिष्कार कर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कार्य करने का निर्णय किया गया।

प्रतापगढ़ जिले के थानों में सोमवार सुबह के समय मैस का चूल्हा तक नहीं जला। सरकार की ओर से गत दिनों पुलिसकर्मियों के वेतन कटौती के आदेश दिए थे। इस आदेश के अनुसार कांस्टेबल व हैड कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों के 1600 से लेकर 2600 रुपए तक की वेतन कटौती होगी। इसका पुलिसकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया तथा अंदर खाना ही विरोध चलने लगा। पुलिसकर्मियों का कोई संगठन तो है नहीं, ऐसे में सोशल मीडिया को ही हथियार बनाया।  सोशल मीडिया पर मैस के बहिष्कार एवं काली पट्टी बांधने की सूचना पुलिसकर्मी एक-दूसरे को दे रहे थे। जिले के पीपलखूंट, छोटीसादड़ी, महिला थाना, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बाहर भी काली पट्टी बांध   कर प्रदर्शन किया गया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top