
चौमहला । पुलिस जनता की सेवा में तो तत्पर रहती है लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए जो पहल पुलिस ने प्रारंभ की वह प्रशंसनीय है । झालावाड़ जिले के गंगधार थाने के एसएचओ बन्नालाल चौधरी ने इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु उन्होंने अपने थाने के जवानों से थाना परिसर के पेड़ो पर परिंडे बंधवाये साथ ही एसएचओ बन्नालाल चौधरी ने जवानों को इस बात की भी शपथ दिलाई कि वह रोज परिंडो में ठंडा पानी भरेंगे और नियमित रूप से पक्षियों की सेवा करेंगे ।
– दिलीप जैन