You are here
Home > देश > थोड़ी देर में केदारनाथ पहुंचेंगे पीएम मोदी

थोड़ी देर में केदारनाथ पहुंचेंगे पीएम मोदी

आधे घंटे तक धाम में करेंगे रुद्राभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को प्रात: सवा नौ बजे केदारनाथ पहुंचेंगे और करीब आधे घंटे तक रुद्राभिषेक करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया है। प्रधानमंत्री की अगवानी को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा समेत भाजपा के तमाम नेता और प्रशासन के अधिकारी मंगलवार देर शाम तक केदारनाथ पहुंच चुके हैं।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनोद शर्मा एवं जिलाधिकारी रंजना ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार सुबह जौलीग्रांट हवाई पट्टी से प्रस्थान कर प्रात: 9.15 बजे केदार धाम के पीछे स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद 9.30 बजे मंदिर में पूजा अर्चना में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री आधे घंटे तक रुद्राभिषेक करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मंदिर परिसर के चारों तरफ डबल बैरिकेडिंग लगाई हैं। एसपीजी की टीम केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने गौचर हवाई पट्टी में एमआई-17 हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग की भी तैयारियां की हैं। इधर, बीकेटीसी गेंदे व त्रिमूला के फूलों से बनी माला से प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी और परपंरा के अनुसार रिंगाल की टोकरी में केदार कलेऊ के रूप में रोट व अरसे उन्हें भेंट करेगी।

पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे मोदी

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके मद्देनजर पतंजलि योगपीठ और क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय से आला अफसरों ने एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली। हेलीकॉप्टर लैंडिंग का रिहर्सल भी कराया गया। योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण खुद भी व्यवस्थाओं पर पैनी निगाह रखे रहे। बताया गया है कि प्रधानमंत्री करीब साढ़े ग्यारह बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल को तीन दिन पहले ही एसपीजी ने खाली कराते हुए अपने कब्जे में ले रखा है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद होने वाले योग शिविर में 500 से ज्यादा वाहनों के पहुंचने का अनुमान है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी और उत्तराखंड के अधिकारी कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top