
मंदसौर संदेश/चौमहला
(दिलीप जैन)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोझाना में गुरुवार को विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया साथ ही अक्षय पात्र में दान दिया गया ।
विद्यालय के अध्यापक जावेद अली ने बताया कि अक्षय पात्र में भामाशाह कृपाल सिंह, प्रधानाध्यपक विष्णुदत्त गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने अक्षय पात्र में दान दिया । इस दान पात्र में एकत्र होने वाली विद्यालय विकास में खर्च की जायेगी ।
वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया । इस अवसर पर कृपाल सिंह, प्रधानाध्यपक विष्णुदत्त गुप्ता, अध्यापक विवेकानंद विश्वकर्मा, जावेद अली सहित शाला परिवार व अभिभावक मौजूद थे ।