
मंदसौर संदेश/मंदसौर
दिगम्बर जैन महिला महासमिति संभाग-मंदसौर के सदस्यों द्वारा ग्रुप की वर्ष 2017-18 की प्रथम जनरल मीटिंग जीवन विलास, मंदसौर पर संपन्न, जिसमे ग्रुप की आगामी विभिन्न सामजिक, धार्मिक गतिविधियों पर चर्चा की गई, इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया, मीटिंग में सभी सदस्यों को आर्ट एवं क्राफ्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण श्रीमती भाविका शाह द्वारा दिया गया, इस अवसर पर 25 नवीन सदस्यों द्वारा ग्रुप की सदस्यता ली गई, कार्यक्रम में भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर महासमिति संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती चंदा कोठारी, अध्यक्ष श्रीमति साक्षी जैन, सचिव श्रीमती नीलू पाटनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती बबीता पाटनी, श्रीमती नमिता पाटनी, श्रीमती सारिका बाकलीवाल, श्रीमती सुनीता पहाड़िया, श्रीमती किरण रावका आदि मंचासीन थे, मंगलाचरण श्रीमती दीपिका जैन द्वारा एवं संचालन श्रीमती चंदा कोठारी द्वारा किया गया ।