
4 चोर पकड़े, तीन चोर फरार
मंदसौर/पिपलियामंडी । पुलिस अधीक्षक मंदसौर मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ प्रदीप बक्शी के मार्गदर्शन मे पिपलिया मंडी मे हो रही लगातार चोरियो की रोकथाम व पतारसी हेतु टीम गठित कर सक्रिय होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया जो थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व मे थाने की टीम ने सक्रिय रह कर चोरो की पतारसी शुरु की । इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग खात्याखेडी रोड सरकारी कुए के पास बैठ कर चोरी की ट्राली बेचने की बातचीत कर रहे हैं, तो फोर्स के साथ घेराबंदी कर चार बदमाशो को मौके से पकडा व तीन बदमाश भाग गये । पकडे गये बदमाशो ने पुछताछ मे बताया की हम सभी ने मिलकर 2 दिन पहले ग्राम हरिपुरा से रतन मेघवाल की ट्राली दिनेश बावरी नि. ढिकनीया के ट्रेक्टर से चुरा कर डुंगर सिंह के खेत पर रखी है और दो महिन्द्रा ट्रेक्टर व एक ट्राली हम राजस्थान से चुरा कर लाये है जो डुंगर सिंह के खेत पर से है बरामद किये तथा चार मोटर सायकल चोरी की जिसमे 02 मोटर सायकल गायत्री शक्तिपीठ पिपलिया मंडी से होंडा शाईन व होंडा दÛह व 01 मोटर सायकल ग्राम खोखरा से हिरो होंडा स्पलेंडर व 01 मोटर सायकल जीरन से हिरो स्पेलंडर चुरा कर लाये । कुल 02 ट्रेक्टर 02 ट्राली व 04 मोटर सायकल किमती 24,00,000-/ रुपये (24 लाख रुपये) की जप्त की गई व चार चोर गिरफ्तार किये गये।
पकड़ाये गये चारों चोर 1.दिनेश पिता गेंदमल बावरी निवासी ढिकनीया, 2.ईश्वरलाल पिता बगदीराम बावरी निवासी ढिकनीया, 3.बहादुर पिता दशरथ सिंह निवासी ढिकनीया व केसर सिंह पिता राधेश्याम निवासी रुपी 4.नानालाल पिता रामसिंह बावरी निवासी काचरिया चंद्रावत के है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे टीम थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश चौधरी, सउनि तेज सिंह सिसौदिया, सउनि जगदीश सिनम, सउनि सुभाष अग्निहोत्री, सउनि मोहनलाल वर्मा, सउनि विजय पुरोहीत, प्रआर मोहन सिंह, प्रआर नितिन, प्रआर प्रमोद, प्रआर सुरेश, आर अजीत, आर जितेन्द्र, आर मनीष बघेल, आर कमल,आर संदीप, म.आर निर्मला, म.आर साक्षी पाठक, आर लक्ष्मण, सैनिक ईश्वर व 100 डायल ड्रायवर भगतराम कि मुख्य भुमिका रही। उक्त टीम को उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथ्क से पुरुस्कृत किया जावेगा।