
पिपलियामंडी पुलिस की सफलताओं का दौर जारी
मंदसौर/पिपलियामंडी । टीआई अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस को मादक पदार्थों की धरपकड़, अवैध शराब, गौवंश के मामले में सफलताएं मिलती जा रही है । सफलताओं के इसी दौर में पिपलियामंडी पुलिस ने एक पिकअप वाहन ने 5 क्विंटल अवैध डोडाचूरा पकड़ा है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टीआई अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि गुरूवार 13 अप्रैल को थाने पर सहायक उप निरीक्षक आर.बी. यादव को सुबह मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि नेपाल सिंह पिता सज्जन सिंह राजपूत निवासी खरखरई अपने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 14 जीबी 1038 में धनिये की बोरियों के बीच में अवैध रूप से डोडाचूरा बोरियों में भरकर बालागुड़ा से मंदसौर की तरफ ले जायेगा ।
सूचना को तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उपनिरीक्षक आर.बी. यादव थाने के फोर्स आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक दिलावर, आरक्षक प्रमोद को साथ लेकर टोल के पास नाकाबंदी कर नेपाल सिंह को मय पिकअप वाहन के साथ पकड़ा जाकर विधिवत तलाशी ली तो पिकअप में 20 बोरी में 25-25 किलो कुल 5 क्विंटल अवैध डोडाचूरा मिला साथ ही करीबन 470 किलोग्राम धनिया बोरे में भरा था । आरोपी के विरूद्ध 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना थाना प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर कर रहे है । डोडाचूरा की कीमत 5 लाख रूपये थी।