
मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़
जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने कहा है कि राजकीय सेवा के दौरान समर्पण, निष्ठा एवं सेवा भावना से काम करने वाले व्यक्ति सदैव याद किए जाते हैं।
वे शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक भोपाल सिंह सोनगरा एवं राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के सहायक निदेशक रूपनारायण मीणा के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सेवा करने वाले व्यक्ति के जीवन में अनेक उतार-चढाव आते हैं लेकिन उसकी राज्य-निष्ठा में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। इस प्रकार की भावना से काम करने वाले व्यक्ति ही वास्तव में सच्चे लोकसेवक साबित होते हैं। उन्होंने चालीस वर्ष से अधिक समय तक सेवा के बाद रिटायर हुए कार्यालय अधीक्षक भोपाल सिंह सोनगरा तथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के सहायक निदेशक रूपनारायण मीणा के बेहतर जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राजकीय सेवा से निवृत्ति के बाद वे सामाजिक व सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़कर कोई रचनात्मक काम करें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर, एसीईओ रामेश्वर मीणा, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, धनराज शर्मा, डीडी सिंह राणावत, कनिष्ठ विधि अधिकारी कल्पेश पंचाल, उद्योग महाप्रबंधक हितेश जोशी, डीआईओ प्रमोद शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी गजेन्द्र डागरिया, मनीष कुमार शर्मा, महेश गिरि गोस्वामी, लेखाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, ममता श्रोत्रिय, सुरेश मीणा, योगेन्द्र सिंह, रामलाल, भरत सोंलकी, दीपक कंजानी, फैयाज खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।