
इंदौर। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंति सप्ताह का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा पर मॉं अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । साथ ही विशाल वाहन रैली भी निकाली गई । ऐसा पहली बार हुआ है कि वाहन रैली में महिलाएं व युवतियॉं आगे रही । इस मौके पर समाज की युवतियां झांसी की रानी, भारत माता की वेशभूषा में दिखाई दी। समाज के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी वर्ग महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर यह वाहन रैली निकाली गई है जिसका उद्देश्य समाज के लोगों को जागरूक करना है ।
– रैली में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। पं. अनूप शुक्ला ने बताया 29 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
– 28 को विप्रबंधुओं का सम्मान समारोह और 29 को 511 बटुकों का उपनयन संस्कार होगा। इसे वल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा।
– 28 को विप्रबंधुओं का सम्मान समारोह और 29 को 511 बटुकों का उपनयन संस्कार होगा। इसे वल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा।