
पारसमल कटारिया बने अध्यक्ष
मंदसौर संदेश/चौमहला
स्थानीय कपड़ा व्यापार संघ की बैठक का हुआ आयोजन ग्राम पंचायत भवन में हुआ जिसमें भसर्वसम्मति से कपड़ा-गारमेंटस व्यापार संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक राधेश्याम नीमा, अध्यक्ष पद पर पारसमल कटारिया, उपाध्यक्ष ललित नीमा, मोहन लोढ़ा, सचिव राजेश जैन, सह सचिव मुकेश मकवाना, कोषाध्यक्ष पारस भंडारी, संगठन मंत्री मनीष विजावत सहित कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गए ।
बैठक में माह की हर पूर्णिमा को दुकान बन्द रहने का हुआ निर्णय लिया गया साथ ही दुकान खोलने वाले खिलाफ 1100 रूपये का रखा जुर्माना, इस दौरान सरपंच प्रदीप डोसी, कपड़ा व्यवसाई, विष्णु मकवाना, रमेश कटारिया, अभय जैन, पुखराज जैन, विजय जैन, अमजद खान, श्याम मकवाना, हुकमचन्द टेलर सहित दर्जनों कपडा व्यवसाई मौजूद रहे ।