You are here
Home > राज्य और शहर > किसानों की पंचायत और पटवारी सुने तो कोई समस्या ही नहीं है-विधायक श्री देवड़ा

किसानों की पंचायत और पटवारी सुने तो कोई समस्या ही नहीं है-विधायक श्री देवड़ा

मंदसौर संदेश/मंदसौर

मल्हारगढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जगदीश देवड़ा का सोचना है कि किसान बहुत सीधा सादा व्यक्ति होता है । किसान सूर्यादय के पहले उठता और और सूर्य अस्त के बाद सोता है । दिनर किसान की दिनचर्या अपनी खेती, अपने पाले हुए पशुओं की देखरेख में बीत जाती है । ग्रामीण इलाकों में अधिकांश समस्या सिर्फ इतनी है कि पटवारी उनके गांव में समय पर जाये, उनका काम समय पर कर दें, पंचायत समय पर खुलें, पंचायत सचिव के पास जब गांव वाला जाये तो पंचायत सचिव उसे प्रेम से बिठाए, उसकी समस्या सुने । अगर उसको शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना हो तो कौन-कौन से कागजों की आवश्यकता है उन कागजों की खानापूर्ति अगर उन्हें तस्ल्ली से बैठकर पंचायत सचिव से करा दें तो गांव में किसानों की कोई समस्या ही नहीं है । परन्तु अधिकांश यही देखने में आ रहा है कि गांव में बेचारे किसानों की न तो पटवारी समय पर सुनता है, न पंचायत सचिव समय पर उनके काम करता है इसलिए किसान बड़े परेशान है । विधायक श्री देवड़ा ने इस बात के संकेत दिए है कि किसान संदेश यात्रा में मुख्य समस्या यह दो सामने आई है, तीसरी थोड़ी बिजली की भी समस्या है और चौथी व्यवस्थित पेयजल की भी समस्या है । इन समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधि कर दें साथ ही देवड़ा जी ने कहा कि विधायक से उसकी विधानसभा का मतदाता यह भी उम्मीद करता है कि विधायक के पास अगर उसके क्षेत्र के लोग जाये तो प्रेम से उनकी बात सुने, उनके बिठाये, उनको चाय पिलाए और उनकी समस्या सुनकर उसका निदान करने का प्रयास करें। यह सब गुण विधायक में होना चाहिए ।

मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान संदेश यात्रा के दौरान मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ा मंडल के ग्राम थड़ोद पं गजा महाराज की जन्म स्थली से शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा के नेतृत्व म किया गया ।  जहां गाँव गाँव जाकर मप्र सरकार ने किसानों के लिए कराए गए विकास कार्या की जानकारी दी गई और चौपाल पर बैठकर समस्या सुनी।

श्री देवड़ा ने नुक्कड़ सभा में संबोधित करते हुए कहा हिंदुस्तान की आजादी के बाद कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया मगर कभी भी गाँव ओर किसानों के बारे में नहीं सोचा सिर्फ सŸा पाने का काम किया। पर जब-जब भी किसानों पर संकट आया तब भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी रही और मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाकर किसानों की समस्या को हल किया । किसानों के बारे में सिचाई के लिए बड़े बड़े डेम, तालाब, किसान क्रेडिट कार्ड, गाँव में पक्की सड़क, नदियों से नदियाँ जोड़नाएः ब्याज पर ऋण, फसल बीमा योजनाएआदि ऐसी कई योजना किसानों के लिये  चला रखी हैं। मगर कांग्रेस ने आपस में लड़ाने का काम ओर उपद्रव कराने में लगी हुई हैं। आगजनी जैसी घटना, षड़यंत्र कारी लोगो की चाल हैं । किसान कभी ऐसा नहीं कर सकता हैं। पर कभी ऐसा नहीं सोचा की हिन्दुस्तान तो गाँव का ही देश हैं । मंदसौर शांति का टापू था पर कांग्रेस कश्मीर बनाने का प्रयास कर रही हैं। मगर ऐसा नहीं होगा ।

दौरे पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार गोड़, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य बसंत शर्माएमंडी अध्यक्ष सुरेश रूपरा, मंडल अध्यक्ष राजेश दिक्षीत एवं घनश्याम चौधरी, मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन, मंडल महामंत्री रामप्रहलाद पाटीदार, सुरेश पंवार नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र जाट, दिनेश प्रजापत,,जीवन शर्मा, सूरजमल पाटीदार, सोसायटी अध्यक्ष संजय रत्नावत, गोपाल पोरवाल, राजेन्द्रसिंह राणा, राजेन्द्र सिंह परिहार (राजु दाड़ी) फूलसिंह चौहान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता वाहन रेली के साथ थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top