
प्रतापगढ । भीषण गर्मी के मौसम में बाल गणेश मण्डल एवं गोगा देव सेवा समिति के सदस्यों द्वारा नई आबादी में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधे ।
जानकारी देते हुऐ संगठन के दिनेश घावरी ने बताया कि अबकी बार बहुत तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान जानवरो को पानी पीने में कोई परेशानी नहीं हो इसे देखते हुए बाल गणेश मण्डल एवं गोगा देव सेवा समिति द्वारा सभी बच्चों के साथ नई आबादी में हर पेड़ पर पानी के परींडे बांधे गऐ जिसमे बाल गणेश मण्डल के बच्चो ने बढचढ के भाग लिया। बच्चों में पूर्वा चनाल, दिक्षा घावरी, पूर्वा दावरे, अनीकेत चनाल, गुनगुन, चंचल, दिक्षा, छोटु, बुलबुल, आस्था चनाल, गनीया, हनी, छोटु राधव, संगठन के रंजीत चनाल, दिनेश घावरी, अशोक तोमर, प्रमोद चनाल, मंगल हंस, विजय चनाल, दिनेश टोपियां, तरुण दावरे, अंकित चनाल, अमर पेमाल, अमीत कजानी, राजेश गुसर आदि उपस्थित थे ।