
अस्पतालों में रोटा वायरस की निःशुल्क डोज प्रारंभ
प्रतापगढ़ । डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए रोटा वायरस की डोज सरकारी अस्पतालों में आ गई। इसका शुभारंभ गुरूवार को जिला चिकित्सालय में जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने की। इसी के साथ जिले भर में बच्चों को निशुल्क रूप से डोज पिलाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर सीएमएअचो डॉ. ओपी बैरवा व पीएमओ डॉ. आरएस कच्छावा, आरसीएचओ डॉ. वृषित सारस्वत के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी आलाधिकारी मौजूद थे। डोज को पिलाने के बाद कलेक्टर ने रोटा वायरस वैक्सीन को बच्चों के लिए अमृत की बूंद के समान बताया। कलेक्टर ने कहा कि गुलाबी रंग की पांच बूंदे बच्चों को कई तरह की बीमारियों से मुक्त रखेगी। यह सभी सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में आए रोगी और उनके परिजनों से बातचीत भी की। कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण करने बाद पीएमओ से रोगियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। शुभारंभ के मौके पर डॉ. अलोक यादव, डॉ. ओपी दायमा, डॉ. रमेश शुक्ला, डॉ. नीलम शुक्ला, डीपीएम सदाकत अहमद, अर्बन डीपीएम योगेश शर्मा, पीसीपीएनडीटी कोअर्डिनेटर संदीप शर्मा, आरसीएचओ कार्यालय से अजय शर्मा, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर देवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
काउंटर पर भामाशाह बीमा योजना की जानकारी
जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने जिला चिकित्सालय में भामाशाह काउंटर पर जाकर वहां आने वाले केसों के बारे में जानकारी ली। पीएमओ ने कलेक्टर को अस्पताल में आने वाले रोगियों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट बताते हुए प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर ने इस योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाावान्वित करने के लिए अस्पताल के प्रत्येक वार्डों में रोगियों को इस योजना की जानकारी अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए ।
सोनोग्राफी मशीन का किया निरीक्षण
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सोनोग्राफी मशीन का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं सोनोग्राफी के लिए आने वाले रोगियों के बारे में सेंटर के इंचार्ज से बारिकी से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पीसीपीएन डीटी कानून का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को हर हाल में ड्रेस एवं नेमप्लेट के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए ।