You are here
Home > राज्य और शहर > दिनेश शर्मा ने ली प्रेस वार्ता: विधायक व सांसद पर लगाये खुले आरोप

दिनेश शर्मा ने ली प्रेस वार्ता: विधायक व सांसद पर लगाये खुले आरोप

मंदसौर संदेश/मंदसौर

किसान आंदोलन के दौरान दलौदा में किसान आंदोलन को दिनेश शर्मा ने संबोधित किया था । साथ ही मंदसौर में जब रैली निकाली थी तब दिनेश शर्मा रैली के पीछे चल रहा था । दोनों वीडियो वायरल हुए और यह वीडियो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान तक पहुचे। किसान आंदोलन के दौरान नंदकुमार सिंह चौहान को जावरा के पास मन्दसौर ना आने देने के लिए प्रशासन ने रोका । इसे लेकर इलेट्रॉनिक मीडिया नंदकुमार सिंह चौहान के पास पहुंचा । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग एवं कुछ कांग्रेसी इस आंदोलन को उत्तेजित आंदोलन बना रहे है। जिसमे पंचायत कर्मी सचिव संगठन के दिनेश शर्मा भी शामिल है । उनके वीडियो प्रमाण के लिए मेरे पास प्राप्त हुए है ।

फिर क्या था दिनेश शर्मा के खिलाफ विधायक-सांसद सभी एकजुट होकर षडयंत्र रचने लगे इसी कड़ी में मन्दसौर एवं दलौदा में किसानों को भड़काने एवं बलवे का प्रकरण दिनेश शर्मा के विरुद्ध दर्ज कराया । पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दो दिन में दिनेश शर्मा को पकड़ा इसी दरमियां पुलिस ने 2015 में एक पुलिस अधिकारी द्वारा दिनेश शर्मा के विरुद्ध यौन शोषण का प्रकरण पंजीबद्ध कराया था । प्रमाणित प्रमाणों के आधार पर उक्त प्रकरण में पुलिस खात्मा  लगा चुकी थी । परंतु पुलिस अधिकारी ने दिनेश शर्मा की गिरफ्तारी की चुनोती हाई कोर्ट में दी थी। हाई में भी पुलिस ने अपनी समस्त रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी जिसकी तारिक 28 थी । परंतु उस प्रकरण को ताजा बना कर पुलिस ने वह भी आरोप लगा दिया।

सांसद विधायक से लगा कर कई लोगो को यह उम्मीद थी कि दिनेश शर्मा साल छः महीने के लिए जेल की हवा खाएंगे। परंतु प्रकरणों में कोई पुख्ता प्रमाण नही होने के कारण दिनेश शर्मा की तीन दिन में न्यायालय से जमानत हो गई। जमानत से बाहर आने के बाद दिनेश शर्मा ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में अमलवाद से लगा कर कई गांवों का दौरा किया । जहां किसान आंदोलन को लेकर जेल में रहने के कारण उनका किसानों ने स्वागत किया।

इसके बाद कल दिनेश शर्मा ने मंदसौर के स्टेशन रोड स्थित होटल सम्राट में एक प्रेस वार्ता की इस वार्ता में सांसद एवं विधायक पर खुले आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसान के साथ ज्यादती हो रही है और विधायक सांसद दोनों खुले रूप से भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी कर रहे है। दिनेश शर्मा ने किसानों के डोडाचूरी की खरीदी एवं किसान आंदोलन के दौरान किसानों के बीच सांसद एवं विधायक को उनकी साता पूछने नही जाने का आरोप लगाया ।

उन्होंने आरोप लगाया कि 50 हजार का टेंकर 1 लाख 46 हजार 800 रुपये में खरीद कर भयंकर भ्रष्टाचार किया है। व साथ ही विधायक पर नाले में बंगला बनाने का आरोप लगाया है। ऐसे कई भ्रष्टाचार के आरोप दिनेश शर्मा ने भरी प्रेस वार्ता में सांसद और विधायक के खिलाफ लगाए है । ऐसे दो और महत्वपूर्ण आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक सिसोदिया किसानों के बीच नही गए। दूसरा आरोप भी सही है कि पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी कलेक्टर को बिठा कर कलेक्टर एसपी को भी किसानों के बीच नही जाने दिया और आखिर में किसान अपने जनप्रतिनिधियों को अपने बीच नही देख उग्र हुए। जिसके बाद  गोलियां चली और  जिसमे 5 किसानों की मृत्यु हुई छटा किसान पुलिस की मारपीट से मरा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top