You are here
Home > राजस्थान > नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

उन्हेल । उपखण्ड की दो ग्राम पंचायत मुख्यालय उन्हेल व चाडा पर सोमवार को राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग और वर्ल्ड बैंक द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा एवं जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जाग्रत किया गया ।

टीम द्वारा नागेश्वर जैन मंदिर परिसर व चाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारियां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ईनाया फाउंडेंशन की टीम के कलाकारों द्वारा दी गई ।

नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के कई उपाय टीम द्वारा बताया गया जिसमें सीपीआर(कृत्रिम साँस) देकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की प्राथमिक उपचार कर बचाना , सहित कई यातायात नियमों की जानकारी दी गई । टीम के द्वारा कस्बे में 10 नवयुवकों की एक टीम का भी गठन किया गया  तथा टीम को परीक्षण दिया गया यह टीम अपने क्षेत्र में दुर्घटना होने पर तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार करवायगी । टीम के प्रत्येक युवक को संस्था के द्वारा एक प्रमाण-पत्र भी दिया गया । संस्था के प्रभारी हरीश कुमार नामदेव ने बताया की झालावाड़ जिले की 252 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में गंगधार उपखण्ड अधिकारी चंदन दुबे, थानाधिकारी प्रहलाद सिंह, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष चांदमल जैन, सचिव पुर सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

-सुरेश सिंह पंवार

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top