
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज फैसला किया कि अब प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रियों को अपने वाहन पर लाल बत्ती लगाने की इजाजत नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। एक मई को मजदूर दिवस से इस फैसले का क्रियान्वयन किया जायेगा। देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में मोदी सरकार का यह फैसला अहम साबित हो सकता है।
इस मुद्दे पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यों के साथ तथा अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद चार महीने पहले एक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी थी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों की कारों से लाल बत्ती हटायी जाएगी।