
नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया और जाकर उन्हीं लोगों से मिल गये जिनका विरोध करते थे। उन्होंने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की राजनीति की यही दिक्कत है कि आदमी सत्ता के लिए कुछ भी कर जाता है। उन्होंने कहा कि जब वह पिछले सप्ताह मुझसे मिले थे तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा सच कहूं तो हमें तीन-चार महीने से पता था कि क्या खिचड़ी पक रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए पांच साल के लिए जनादेश मिला था लेकिन उन्होंने स्वार्थ में गठबंधन तोड़ दिया।
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘महागठबंधन’ को बिहार के लोगों ने पांच वर्ष के लिए जनादेश दिया था और पार्टी उसका सम्मान करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से बहुत निराशा हुई है….।’