You are here
Home > देश > ना तो संघ बीजेपी को चलाता है ना बीजेपी संघ को चलाती हैः भागवत

ना तो संघ बीजेपी को चलाता है ना बीजेपी संघ को चलाती हैः भागवत

नई दिल्ली । सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज कहा कि उनका संगठन ट्रॉलिंग और नेट पर आक्रामक आचरण का समर्थन नहीं करता क्योंकि यह गरिमा के अनुकूल नहीं होते हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 50 से भी अधिक देशों के राजनयिकों से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। समारोह में मौजूद प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश के ट्वीट के अनुसार, भागवत ने कहा कि ट्रॉलिंग गरिमा के अनुकूल नहीं होते। हम ऐसे आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करते। हम ट्रॉलिंग और नेट पर आक्रामक आचरण का समर्थन नहीं करते।

भागवत ने समारोह के दौरान सवालों के जवाब भी दिये। एक अन्य ट्वीट में प्रकाश ने सरसंघचालक को उद्धृत किया। इसमें कहा गया है कि संघ परिवार भेदभाव में विश्वास नहीं करता। बिना भेदभाव के देश की एकजुटता, दुनिया की एकजुटता हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आरएसएस स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में 170 सेवा परियोजनाएं चला रहा है।

भाजपा के साथ अपने संबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा महासचिव राम माधव ने आरएसएस प्रमुख के बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि न तो संघ बीजेपी को चलाता है और न बीजेपी संघ को, दोनों एक-दूसरे से सलाह मशविरा करते हैं। इस समारोह का आयोजन इंडिया फाउंडेशन ने किया था जिसके निदेशक राम माधव और प्रकाश हैं।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top