You are here
Home > राज्य और शहर > Neemuch Corona: 2 लोगों की पॉजेटिव रिपोर्ट के साथ अब हुए 13

Neemuch Corona: 2 लोगों की पॉजेटिव रिपोर्ट के साथ अब हुए 13

नीमच। लॉकडाउन 1 और 2 में लगातार ग्रीन झोन में बने हुए नीमच में लॉकडाउन-3 में कोरोना नाम की आफत आ ही गई। 4, 5, 6, 11 और आज दो लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के साथ कोरोना पॉजेटिव अब 13 हो गए है।

नीमच जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 9 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है तो वहीं 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव पाई गई। इन 2 नए पॉजेटिव के साथ नीमच के कोरोना पॉजेटिव की संख्या अब 13 पर पहुंच गई है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top