You are here
Home > राज्य और शहर > फरवरी के अंतिम सप्ताह में चालू करना पड़ती थी नपा को मोटर

फरवरी के अंतिम सप्ताह में चालू करना पड़ती थी नपा को मोटर

गत वर्ष निर्मित चैनल में अभी भी है भरपूर पानी

मंदसौर । मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, सभापति पुलकित पटवा, सीएमओ हिमांशु भट्ट नगर पालिका  अमले के साथ जल स्त्रोतों का निरीक्षण करने गए । सर्वप्रथम निरीक्षण आजाद जलाशय मिर्जापुरा बांध का किया तथा उसके बाद ग्राम अचेरा के समीप स्थित शिवना नदी में मोरवनी दोह पहुंचकर गत वर्ष बनाई गई साढ़े तीन सौ फीट चैनल को देखा ।

यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि हर वर्ष फरवरी के अंत तक पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर पालिका को मोटर लगाने की आवश्यकता पड़ जाती थी और इस व्यवस्था में नगर पालिका को करीब तीन से चार लाख का व्यय बैठ जाता था । नगर पालिका को हो रहे इस अतिरिक्त व्यय को बचाने के लिए नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार एवं जलकल सभापति पुलकित पटवा ने एक विशेष पहल की । मोरवनी दोह में गत वर्ष साढ़े तीन सौ फीट की एक चैनल निर्मित की गई ।

नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार एवं सापति पुलकित पटवा की सार्थक पहल का यह परिणाम निकला कि आज की स्थिति में कंथार डेम व आजाद जलाशय के मध्य शिवना नदी में बनाई गई यह चैनल पर्याप्त गहराई की है साथ ही कंथार डेम का एकत्रित पानी बिना किसी रूकावट के आजाद जलाशय मेंआ रहा है ।

गत वर्ष खोदी गई यह चैनल मोरवनी दोह पर साढ़े तीन सौ फीट लम्बाई की खोदी गई थी, साथ ही नदी से बड़े-बड़े पत्थर हटाये गये थे जिसके कारण कंथार डेम में एकत्रित पानी बिना किसी रूकावट के रामघाट व आजाद जलाशय की ओर आ रहा है । वर्तमान की स्थिति में इस चैनल में पानी पर्याप्त है, अभी वर्तमान में ही 10 दिन पूर्व यहां से पानी लिया गया था और आज 18 अप्रैल को भी इसमें मोटर लगाने की आवश्यकता नहीं है । यहां से 20 दिन बाद पुनः पानी लिया जाएगा उसके बाद स्थिति को देखा जाएगा।

नपाध्यक्ष  बंधवार, सभापति पटवा, सीएमओ भट्ट ने आजाद जलाशय को भी देखा । इस वर्ष रामघाट आजाद जलाशय कालाभाटा बांध व कंथार डेम में गत वर्ष अप्रैल माह की तुलना में अधिक पानी संग्रहीत है। गत वर्ष 18 अप्रैल 2016 की तुलना में इस वर्ष रामघाट में 6 फिट पानी अधिक संग्रहीत है। अभी वर्तमान में इस वर्ष रामघाट में 9 फिट 10 इंच व कालाभाटा बांध में 430.33 सेमी पानी एकत्रित है। कंथार डेम का पानी बिना किसी रूकावट के आजाद जलाशय की और लाया जा रहा है। इसके कारण कंथार डेम में डेश स्टोरेज का ही पानी बचा है। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अप्रैल माह तक पानी की स्थिति बेहतर है ।

नपाध्यक्ष बंधवार एवं सभापति पटवा ने निरीक्षण के मौके पर नपा के अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ आवश्यक चर्चा भी की और इस संबंध में आवश्यक दिशा निदेश भी दिये । निरीक्षण के दौरान नपा सहायक यंत्री सुधीर जैन, उपयंत्री गण राजेश उपाध्याय, आयुषसिंह, समयपाल राधेश्याम दुबे, सुधीर दुबे, नपा कर्मचारी जाकिर भाई, आलम भाई भी साथ थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top