You are here
Home > राजस्थान > नपा छोटीसादड़ी के अधिकारियों ने डम्प साईड पर किया भम्रण

नपा छोटीसादड़ी के अधिकारियों ने डम्प साईड पर किया भम्रण

प्रतापगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में नगरपालिका छोटीसादडी के अधिकारियों ने आज नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा तैयार करवाई जा रही जैविक खाद के प्लान्ट का भम्रण किया और इस प्रक्रिया को नगरपालिका छोटीसादड़ी में भी लागु करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई ।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हूए नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार जैन ने बताया कि नगर परिषद प्रतापगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर कचरा संग्रहण, जैविक खाद निर्माण, संग्रहण, प्लास्टीक मुक्त प्रतापगढ़ अभियान, नवाचार, फ्री वाई फाई आदि की सुविधा शहरवासियों को प्रदान की जा रही है, यह सभी सेवाएं नगरपालिका छोटीसादड़ी में भी लागु हो इसलिए जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके फलस्वरूप नगरपालिका छोटी सादड़ी के उप सभापति, अधिशाषी अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता, जन प्रतिनिधियां आदि ने नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा संचालित जैविक खाद निर्माण के प्लान्ट का भ्रमण किया । संस्था सृजन सेवा संस्थान की प्रभारी श्वेता व्यास ने प्लान्ट पर किये जा रहे कार्या के बारे में सभी अधिकारियो,जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी ।

नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा किये जा रहे कार्या की उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की व यह प्रतिबद्धता भी दर्शित की है कि यह सभी योजनाएं नगरपालिका छोटी सादड़ी में भी लागु कर छोटीसादड़ी को भी स्वच्छ छोटीसादड़ी बनाया जावेगा । आज भ्रमण करने वाले अधिकारियो के साथ नगरपालिका के सहायक अभियन्ता शिवनारायण पाल,संस्था सृजन सेवा संस्थान के जीतमल नागर,आदि उपस्थित थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top