
नईदिल्ली/चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी को संसद की विशेषाधिकार समिति का सदस्य बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुये सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से सांसद सी.पी.जोशी को संसद के द्वारा विशेषाधिकार कमेटी में लोकसभा सदस्य के तौर पर मनोनित किया गया है।
गौरतलब हैं की 17वीं लोकसभा में सांसद जोशी सार्वजनिक उपक्रमों की समिति तथा वाणिज्य समिति के सदस्य भी है। इस विशेषाधिकार कमेटी में 15 सांसदो को सदस्य बनाया गया है। इस समिति के अध्यक्ष सांसद सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया है।