
भटेवर मे हाइवे ब्रिज के पास रेलवे स्टेषन की मांग रखी
चित्तौड़गढ़/नईदिल्ली । चित्तौड़गढ़ सांसद व संसद की रेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य सी.पी.जोशी ने सोमवार को केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की । इस दौरान सांसद जोषी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेल से संबंधी समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत करवाया। सांसद ने मुख्य रूप से मावली बडीसादडी रेलमार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग सख्ंया 76 के क्रास पर रेल्वे स्टेषन वल्लभनगर व खेरोदा के मध्य भटेवर के पास रेल्वे स्टेषन स्थापित करने की मांग की जिससे क्षेत्र के विकास के साथ साथ वहॉ के निवासीयों को इसका लाभ मिल पायेगा।
इसके साथ ही सांसद ने रेलमंत्री का क्षेत्र मे अनेकों सौगातो के लिये आभार व्यक्त किया।