You are here
Home > राजस्थान > सांसद जोशी ने किया चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण

सांसद जोशी ने किया चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण

विकास एवं उन्नयन कार्यो का लिया जायजा

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया। सांसद जोशी ने वहा पर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुये, आम यात्रियो से बातचीत कर स्टेशन पर आवश्यक सुविधाओ के बारे मे चर्चा की। इस अवसर पर सांसद ने बताया कि बहुत जल्द वर्ल्ड क्लास रेल्वे स्टेशन चित्तौड़गढ़ पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी जिससे बुजुर्गो, महिलाओ, दिव्यांगो यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही सांसद सी.पी.जोशी ने स्टेषन प्लेटफार्म न.1 एवं 5 पर नवनिर्मित रैम्प का अवलोकन करते हुये कहा की शीघ्र ही इसे आम जन के उपयोग हेतु आरम्भ कर दिया जायेगा। शहर के पूर्वी भाग में रहने वाले नागरिकों के लिये एक नया प्रवेश द्वार एवं टिकिट खिड़की के आरम्भ किये जाने को लेकर चर्चा की जिससे चित्तौड़ की 50 प्रतिषत से ज्यादा जनता को लाभ मिलेगा। क्योकि उनका समय एवं धन दोनो की बचत होगी। साथ ही कुम्भानगर रेलवे फाटक बन्द होने के बाद आवागमन हो रही समस्या को देखते हुये बन्द रेलवे फाटक के वहाँ एक ओर आर.यू.बी एवं फूटपाथ के निर्माण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जिससे ट्राईसाइकिल व साईकिल यात्रियों, पैदल यात्रियों, हाथ थेला चालकों व शवयात्रा में सम्मिलित आमजन एवं कुम्भानगर प्रतापनगर, पुलिस लाईन एवं बाईपास के निवासियों को विशेष राहत प्राप्त होगी। इस कार्य हेतु नगर परिषद एवं रेलवे के अभियंताओं के साथ चर्चा कर आवष्यक प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा।

सांसद जोशी द्वारा सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर के अवलोकन के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं स्टेषन सुपरिडेन्ट, रेलवे के तकनीकी अभियंता से चर्चा कर स्टेषन के गेट नं. 2 मीरा द्वार पर पार्किग, रेम्प निर्माण के संबंध एवं प्रवेश मार्ग को चौड़ा करते हुये यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने की बात कहीं। साथ ही रेलवे स्टेषन के मुख्य द्वार के बाहर प्रवेश की व्यवस्था को सही करने हेतु नगर पालिका सभापति सुशील शर्मा एवं उपसभापति भरत जागेटिया से चर्चा की।

सांसद जोशी द्वारा किये गये इस निरीक्षण के दौरान जोनल रेलवे के परामर्षदात्री समिति के सदस्य एडवोकेट प्रदीप काबरा, डिविजनल रेलवे परमर्षदात्री समिति के सदस्य प्रदीप जोशी, असमों के प्रदेष उपाध्यक्ष एम.डी.शेख, युवा मोर्चा के प्रदेष प्रवक्ता श्रवण सिंह रॉव नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, पार्षद भोलाराम प्रजापत, अशोक जोशी, चन्द्र प्रकाश देवनानी, मोनु सोनी, विनोद चपलोत नगर उपाध्यक्ष गोवर्धन जाट, उमेष देवनानी, नगर मिडिया प्रमुख मनोज पारिक, नगर मंत्री मनोज मेवानी, नगर प्रतिनिध अनंत समदानी, पूर्व पार्षद अशोक सोनी, अभिभाषक संस्थान अध्यक्ष ओम शर्मा, गिरिष दीक्षित, हरिश शर्मा, आबिद शेख, राजु सेन आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top