
मंदसौर । मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता रविवार की सुबह दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा के निवास पर पहुंचे । सर्वप्रथम सांसद श्री गुप्ता ने दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।
इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि दशपुर प्रेस क्लब का जो गठन हुआ है वह प्रशंसनीय गठन है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रेस क्लब की जो कार्यकारिणी में वरिष्ठों से लगाकर मैदानी दैनिक समाचार पत्र के संपादक, ब्यूरो प्रमुख तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के भी संवाददाताओं का जो समावेश कर एक अच्छी टीम तैयार की है उसके लिए मैंअध्यक्ष के माध्यम से पूरी टीम को बधाई संदेश देता हूँ साथ ही दशपुर प्रेस क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसकी एकता बनी रहे तथा पत्रकारों के लिए यह संस्था योग्य साबित हो ऐसी मैं आशा करता हूँ।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि दशपुर प्रेस क्लब की कार्यसमिति के उत्थान के लिए मुझे दशपुर प्रेस क्लब जो भी योगदान देने का निर्देश देगा उसका मैं तह दिल से पालन करूंगा।
शानदार बधाई हो…