You are here
Home > राजस्थान > सांसद दुष्यंतसिंह पहुंचे भवानीमंडी, सीसी सड़क का किया शिलान्यास

सांसद दुष्यंतसिंह पहुंचे भवानीमंडी, सीसी सड़क का किया शिलान्यास

झालावाड़/डग । भवानीमंडी में रेलवे स्टेशन चौराहा से पचपहाड़ बाईपास तक पहुंचने वाली सी.सी. सड़क का क्षेत्रीय सांसद दुष्यन्त सिंह ने भूमि पूजन कर बुधवार को शिलान्यास किया ।

शिलान्यास के अवसर पर सांसद ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए संगठन के लिए एक होकर कार्य करने की कार्यकर्ताओ को कहा । इस दौरान कार्यक्रम में संसदीय सचिव नरेंद्र नागर, जिला अध्यक्ष संजय जैन, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहर थाना विधायक कंवरलाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, पूर्व राज्यमंत्री मानसिंह चौहान, भवानीमंडी नगरपालिका अध्यक्ष पिंकी गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन करावन, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व प्रधान नारायणसिंह सिसोदिया, हनुमत सिंह, डग सरपंच राजेन्द्रसिंह परिहार सहित सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री नगर पालिका के वार्ड पार्षद, भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे वही इस मौके पर डग विधायक ने क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की मंच के माध्यम से उपस्थित जनसमूह में जानकारी दी ।

’डग ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच ने किया सांसद का स्वागत’

डग ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्रसिंह परिहार ने भवानीमंडी में सी.सी. सड़क शिलान्यास के अवसर पर सांसद दुष्यंतसिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष दानुसिह, देवगढ़ सरपंच नरेंद्र सिंह, दुधालिया सरपंच देवेंद्र सिंह, लक्ष्मणसिंह सहित डग क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top