
प्रतापगढ़ । आज प्रतापगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने विजयादशमी के दिन प्रतापगढ़ के तलाई मोहल्ला में आई जी माता मंदिर के पास गरबा विसर्जन के दौरान गोलीबारी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित घायलों से जाकर उनकी कुशल-क्षेम पूछी।
मिली जानकारी के अनुसार आज सांसद जोशी ने जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा, सभापति कमलेश डोसी के साथ घटनास्थल का दौरा किया एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सांसद जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली एवं आंदोलन कर रहे संगठनों से उनका पक्ष जाना एवं जिलाधीश कार्यालय पर पहुंचकर पुलिस, प्रशासन द्वारा घटना के बाद की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं नगर के वातावरण में सौहार्द को वापस लौटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश प्रदान किये।