
प्रतापगढ़ । स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, ब्लॉक अरनोद में प्रधानाचार्य कैलाषचन्द्र बोराणा की अध्यक्षता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंकी मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं निर्मला टेलर, षांति देवी के विषिष्ट आतिथ्य में मदर्स डे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी अपनी माताओं का पुष्पहार एवं आरती उतारकर चरण स्पर्ष कर आषिर्वाद प्राप्त किया । उक्त समारोह पर अनेक माताएं भाव विभोर हो गई । विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियॉ दी गई । वृद्वाश्रम, मॉं की ममता पर लघुनाटिका दक्षिता दवे एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई जिसकी सभी माताओं द्वारा सराहना की गई । षिवानी राठौर, आंचल वैष्णव, संजना वैष्णव तथा निकिता टेलर द्वारा प्रस्तुत नृत्य भी मनमोहक रहे ।
मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का कार्यक्रम हमने पहली बार मॉडल स्कूल में देखा है। इस प्रकार के कार्यक्रम षिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाते है। विद्यालय के षिक्षकों द्वारा विचार प्रकट किये गये। प्रधानाचार्य कैलाषचन्द्र बोराणा ने मॉ को भगवान से भी बड़ा बताया एवं माता-पिता की सेवा को ही सबसे बड़ी सेवा बताया । उनका मानना है कि भारत जैसे संस्कारवान देष में वृद्वाश्रम खुलना बड़े दुःख का विषय है अतः आज सभी नवयुवकों का आह्वान करते हुए उनका कहना है कि हमें सदैव अपने माता पिता का सहारा बनना है जिससे वृद्वाश्रम खोलने की नौबत ही पैदा न हो । अन्त में आभार महेष कुमार षर्मा ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन मोहर सिंह मीणा ने किया।
Nice
Shandar