
राजगढ/धार । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र विद्या संस्कार धाम स्कूल की और से श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पटधर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विरागयशाश्री जी म.सा., साध्वी श्री किर्तीवर्धनाश्री जी म.सा., साध्वी श्री कुसुमरत्नाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में मातृ पितृ पूजन का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, समिति सदस्य दिलीप भण्डारी, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, प्रीतेश जैन, संस्था प्राचार्य मेघा वैष्णव आदि ने दादा गुरुदेव एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया एवं मुनिभगवन्तों ने प्रतिमा पर वासक्षेप किया । संस्था प्राचार्य श्रीमती वैष्णव ने स्वागत उद्बोधन दिया । सुजानमल सेठ ने सभी बच्चों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया । पाट पर विराजित मुनि श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री विरागयशाश्रीजी म.सा. ने बच्चों को उर्जा से ओत-प्रोत प्रेरणास्पद प्रवचन का श्रवण कराया । मातृ पितृ पूजन में बड़ी संख्या में पालकों ने हिस्सा लिया । पूजन की विधि पं. पवन भाई द्वारा सम्पन्न करायी गयी । कार्यक्रम का संचालन संतोष लोढ़ा ने किया । पधारे हुये समस्त पालकों एवं अतिथियों का आभार संस्था प्राचार्य ने माना ।