
मंदसौर संदेश/मंदसौर
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जगदीश देवड़ा की किसान संदेश यात्रा कल धुंधड़का मण्डल में समाप्त होकर आज से तीन दिन के लिए बूढ़ा मण्डल में चालू होगी । श्री देवड़ा की किसान संदेश यात्रा तीन दिन तक जो धुंधड़का मण्डल में रही है उसमें अधिकांश किसान अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने को लेकर असंतोष जाहिर कर रहे है एवं समर्थन मूल्य पर भी उनका बराबर माल नहीं खरीदा जा रहा है एवं समर्थन से कम मूल्य में उनका माल बेचने के लिए किसान मजबूर हो रहे है यह समस्या श्री देवड़ा के सामने प्रमुख रूप से आई । साथ ही कुछ स्थानों पर पटवारी एवं पंचायत सचिव द्वारा लोगों को परेशान करने की भी बात सामने आई । श्री देवड़ा ने जब किसानों से इनके खिलाफ कोई ठोस सबूत मांगे तब किसानों ने कहा कि रे वा दो साहब… छोटी मोटी शिकायता तो रोज चालती रेवे…आज नी ने काले हदरी जायेगा… ।