
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की सभा में ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराकर दिया किसानों ने इसका सबूत
मंदसौर संदेश/मंदसौर
मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलियामंडी, बही फंटा एवं बरखेड़ा पंथ में उग्र हुए किसान आंदोलन और किसान आंदोलन की आड़ में मल्हारगढ़ विधानसभा के विधायक श्री जगदीश देवड़ा की लोकप्रियता को समाप्त करने का एक सोचा समझा षड्यंत्र रचा गया तथा कोशिश की गई कि श्री देवड़ा की उज्जवल एवं लोकप्रिय छबि किसानों एवं व्यापारियों के बीच में धूमिल हो जाए लेकिन श्री देवड़ा की लोकप्रियता को गिराने का प्रयास करने वाले ऐसे सफेद नकाबपोश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये जिसका जीता जागता सबूत मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक जगदीश देवड़ा के नेतृत्व में चल रही किसान संदेश यात्रा है ।
मल्हारगढ़ विधानसभा के विधायक जगदीश देवड़ा आज भी किसानों के बीच लोकप्रिय है और वर्तमान स्थिति में तो विधायक श्री देवड़ा की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई है जिसका सबूत किसानों ने स्वयं आगे आकर दिया है ।
अभी वर्तमान में मंदसौर जिले में किसान संदेश यात्रा चल रही है । यह किसान यात्रा मंदसौर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में चल रही है । मंदसौर जिले की मंदसौर, सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में तो किसानों का सांसद एवं विधायक के प्रति आक्रोश देखा गया और इसी कारण मंदसौर विधानसभा के विधायक एवं सुवासरा विधानसभा के पूर्व विधायक के प्रति किसानों का रोष व्याप्त है और इनकी संदेश यात्रा में सिर्फ कार्यकर्ता ही नजर आ रहे है किसान नहीं। यहां तक कि कुछ गांवों में संदेश यात्रा लेकर पहुंचे विधायक को तो किसानों के आक्रोश के चलते उलटे पांव वापस लौटना पड़ा ।
वहीं सोमवार को लदूना में एक सभा का आयोजन किया गया, इस सभा को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान संबोधित करने आये थे लेकिन सभा का नजारा देख नंदकुमार सिंह भी हतप्रभ रह गये । मंच पर बैठे सांसद सुधीर गुप्ता एवं पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के विरूद्ध किसानों का इतना आक्रोश था कि सभा में जितने नेता मंच पर बैठे थे उतने ही कार्यकर्ता सामने बैठे नजर आये ।
लेकिन वहीं दूसरी ओर मल्हारगढ़ विधानसभा में विधायक जगदीश देवड़ा के नेतृत्व में चल रही किसान संदेश यात्रा में श्री देवड़ा को किसानों का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है । जिसका सबूत स्वयं किसानों ने कल मंगलवार को ग्राम संजीत में आयोजित किसान सभा में ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराकर दिया । संजीत में आयोजित सभा को संबोधित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने किया और बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को देख नंदकुमार भी फूले न समाए ।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चौहान ने विधायक श्री देवड़ा का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान भी किया । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर भी उपस्थित थे ।