
झालावाड़/चौमहला । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार के अध्यापकों ने उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन देकर खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को हटाने व इसका सीमांकान कराने की मांग की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ज्ञापन में लिखा कि विद्यालय के खेल मैदान के लिए गंगधार मालपुरा बाजार के नाले के पास 4 बीघा 8 बिस्वा जमीन आवंटित की गई थी इस भूमि में कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर रखा है उन्होंने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने व सीमांकन करवाने की मांग की।