You are here
Home > राज्य और शहर > मंदसौर जिला पुलिस विभाग में भारी फेरबदल

मंदसौर जिला पुलिस विभाग में भारी फेरबदल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं दो एसडीओपी का ट्रांसर्फर

मंदसौर संदेश/मंदसौर

किसान आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग के बाद फेरबदल करते हुए मंदसौर जिला कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह एवं मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी का स्थानांतरण राज्य शासन द्वारा कर दिया गया था ।

इसी फेरबदल के क्रम को बरकरार रखते हुए आज पुनः राज्य शासन ने मंदसौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण उप सेनानी, 35वीं वाहिनी, बिसबल मण्डला कर दिया है । इसी प्रकार सुर्खियों में छाई रहने वाली एसडीओपी सुश्री संध्या राय का भी स्थानांतरण एसडीओपी मंदसौर से उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया है । साथ ही राधेश्याम सौलंकी एसडीओपी मल्हारगढ़ का भी स्थानांतरण उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया है।

वहीं विगत दिनों लदूना तालाब से मिट्टी निकालने पर उपजे विवाद को अपनी सक्रियता दिखाकर कंट्रोल में लाने एवं पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों को घरों में घुसकर गिरफ्तार करने वाले गरोठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश की मंदसौर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापना की गई है । इसी प्रकार उप पुलिस अधीक्षक अजाक मंदसौर प्रदीप बक्शी को एसडीओपी मल्हारगढ़ बनाया गया है तथा उप पुलिस अधीक्षक पुमनि कैम्प कार्यालय उज्जैन राकेश मोहन शुक्ला को एसडीओपी मंदसौर बनाया गया है ।

यहां यह उल्लेखनीय है कि नवागंतुक पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री मनोज कुमार सिंह अपनी इस नई टीम के साथ मंदसौर जिले मेंकानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top