
मंदसौर । 7 अगस्त से बेंगलुर में लगने वाले हॉकी इण्डिया केम्प (सिनियर) में मन्दसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू डाडीया का चयन हुआ यह पहली बार है जब नीलू सिनियर ग्रुप में शिरकत करेगी । ज्ञात रहे इससे पहले जूनियर हॉकी टीम का हिस्सा बनकर थाईलेण्ड में हुए एशिया कप में कास्य पदक जीत चुकी है और जूनियर टीम का ही हिस्सा बनकर दो बार हालेन्ड दौरा कर चुकी है । यह जानकारी हॉकी मन्दसौर के संरक्षक अमर सिंह शेखावत व कोच अविनाश उपाध्याय ने दी।
उन्होने बताया की इण्डिया केम्प में भारत की सर्वश्रेष्ठ 35 हॉकी खिलाड़ी शिरकत करेगी । यह केम्प 7 अगस्त से सितम्बर के अंत तक चलेगा इसके बाद इण्डिया टीम की घोषणा की जायेगी। मंदसौर के कई बार गौरव दिलाने वाली नीलू की यह सबसे बडी उपलब्धी है।