You are here
Home > राज्य और शहर > मंदसौर कोरोना अपडेटः आज आए 10 नए पॉजेटिव, 7 मंदसौर के

मंदसौर कोरोना अपडेटः आज आए 10 नए पॉजेटिव, 7 मंदसौर के

मंदसौर, 1 August । आज से अनलॉक-3 प्रारंभ हो गया है। अनलॉक-3 के प्रारंभ होने से केन्द्र सरकार की कोरोना वायरस को लेकर जारी गाईड लाईन में भी परिवर्तन हो गया है लेकिन जितना समझदारी दिखाओगे उतना ही आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। आज आई कोरोनावायरस रिपोर्ट में 10 नए पॉजेटिव आये है।

मिली जानकारी के अनुसार रतलाम लेब से मंदसौर जिले से संबंधित 195 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 186 रिपोर्ट नेगेटिव है, 1 सेम्पल रिजेक्ट हुआ है तथा 8 नए पॉजेटिव आये है। इसी प्रकार मंदसौर लेब से मात्र 3 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 2 पॉजेटिव और 1 नेगेटिव है। इस प्रकार आज कुल 10 नए पॉजेटिव आये है।

10 पॉजेटिव में दशरथ नगर मंदसौर का 48 वर्षीय व्यक्ति। पद्मावती रिसोर्ट के पास इंदिरा कॉलोनी मंदसौर का 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति। दत्ता की घाटी मंदसौर से 45 वर्षीय व्यक्ति। जिला जेल मंदसौर से 29 वर्षीय युवक। वार्ड नं.13 पिपलियामंडी से 40 वर्षीय व्यक्ति। मल्हारगढ़ थाने से 26 वर्षीय पुलिसकर्मी। सिद्ध चक्र विहार रामटेकरी मंदसौर से 61 वर्षीय बुजुर्ग। वार्ड नं.10 नगरी से 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला। गली नं.3 अग्रसेन नगर मंदसौर से 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला। दशरथ नगर मंदसौर से 44 वर्षीय महिला पॉजेटिव आई है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top