
मंदसौर, 16 August । मंदसौर नगर तथा जिले में कोरोना की स्थिति जहां सुधरती तो वहीं रात्रि को आने वाली रिपोर्ट में बिगड़ जाती है। प्रातः 10 बजे आये कोरोना बुलेटिन में जहां 5 नए पॉजेटिव आये थे वहीं शाम को कोविड केयर सेंटर से 5 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती थी जिन्हें डिस्चार्ज किया गया था तो वहीं अभी रात्रि को आई कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में फिर 10 नए पॉजेटिव आये है।
मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि को मंदसौर लेब से 5 कोरोना पॉजेटिव एवं रतलाम लेब से भी 5 कोरोना पॉजेटिव आये है कुल 10 कोरोना पॉजेटिव आये है। जिसमें मल्हारगढ़ से 2 पॉजेटिव जिसमें 26 वर्षीय महिला एवं 36 वर्षीय महिला। बरखेड़ा पंथ से 60 वर्षीय महिला, ताल मोहल्ला नीमच से 23 वर्षीय पुरूष, पिपलिया चौक कनघट्टी मल्हारगढ़ से 36 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं.3 गोपालपुरा से 47 वर्षीय पुरूष, लदूना सदर बाजार से 50 वर्षीय पुरूष, सुवासरा से 45 वर्षीय पुरूष, सुवासरा से ही 21 वर्षीय पुरूष एवं रामटेकरी मंदसौर से 32 वर्षीय पुरूष शामिल है।
इस प्रकार अब मंदसौर जिले का कुल आंकड़ा 639 हो गया है जिसमें से 479 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 12 की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस अब 148 हो गए है।