You are here
Home > राज्य और शहर > मंदसौर कोरोनाः 3 नए पॉजेटिव आए, दो मंदसौर के, एक भावगढ़ का

मंदसौर कोरोनाः 3 नए पॉजेटिव आए, दो मंदसौर के, एक भावगढ़ का

मंदसौर, June28 । मंदसौर में अब प्रतिदिन कोरोना पॉजेटिव केस मिलना शुरू हो गए है। इसे लापरवाही ही कहा जाएगा कि जो कोरोनावायरस मंदसौर में खत्म होने की कगार पर था वो एकाएक बढ़ने लगा है। आज रविवार को आई रिपोर्ट में 3 नए पॉजेटिव आये है, इसमें से 2 राम मोहल्ले के पुराने पॉजेटिव के पुत्र और पुत्री है और एक पॉजेटिव ग्राम भावगढ़ का है।

जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।

114 पर पहुंचा आंकड़ा, 10 की मौत

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार आज के 3 नए पॉजेटिव मिलाकर मंदसौर जिले का कुल कोरोना संक्रमित आंकड़ा 113 है लेकिन विगत दिनों गरोठ बोलिया का व्यक्ति जिसने झालावाड़ जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था उसकी कोरोना रिपोर्ट झालावाड़ में पॉजेटिव आई थी, उस पॉजेटिव को और उसकी मौत को आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं जोड़ा गया है इस कारण अधिकारिक रिकॉर्ड में आज के मिलाकर 113 का कुल आंकड़ा और 9 मौते है, लेकिन बोलिया गरोठ के व्यक्ति को जोड़कर कुल आंकड़ा 114 और 10 की कोरोना से मौत है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top