
लातूर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। उनका हेलीकॉप्टर की लातूर में क्रैश लैंड हुआ है। घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में सीएम समेत 4 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार फडणवीस मुंबई के लिए निकले थे और लातूर से उड़ान भरते ही इसमे तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते इसे लातूर में ही क्रैस लैड करवाया गया।
घटना के बाद हेलीकॉप्टर चला रहे पायलट ने अपने बयान में कहा है कि हमने जब 12 बजे उड़ान भरी तो हवा की रफ्तार काफी तेज थी लेकिन जैसे ही आगे बढ़े यह कम हो गई। इतने में हेलीकॉप्टर अचानक नीचे आने लगा। वहां एक हाई टेंशन केबल लाइन थी और हमने कोशिश की कि उससे बच सकें लेकिन हेलीकॉप्टर उससे टकरा गया।
फडणवीस लातूर में जल संरक्षण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। हेलीकॉप्टर में उनके अलावा उनके ओएसडी, पायलट और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। हादसे का बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान के आशीर्वाद से सभी लोग सुरक्षित हैं।
घटना के बाद इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह उड़ान भरते ही हैलीकॉप्टर में खराबी आ गई और इसे क्रैश लैड करवाना पड़ा।