
प्रतापगढ़ । बुधवार को सेवा परमो धर्म ट्रस्ट उदयपुर के द्वारा यूरोलॉजी जाँच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन हुआ। मीडिया प्रतिनिधि गोपेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्घाटन फीता काटकर पूज्य कैलाश ’मानव’ संस्थापक चैयरमेन नारायण सेवा संस्थान एवं अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। यह शिविर यू .एस. ए के विश्वप्रसिद्ध डॉक्टर्स टीम की देखरेख में आयोजित हो रहा हैं। इस शिविर में मूत्राशय, प्रोस्टेस, कैंसर, गुर्दो की पथरी, जन्मजात असामान्यताएं, दर्दनाक चोट और तनाव जैसे रोगों का उपचार व शल्य चिकित्सा निःशुल्क की जाएगी। प्रशान्त अग्रवाल ने डॉक्टर सी .पी देवानी, डॉक्टर अभिषेक लढ्ढा, डॉ. हरेन्द्र जी, डॉ. विजय का सम्मान किया।
दिनांक 1 व 2 नवम्बर तक ओ.पी.डी. की जायेगी और चयन होने पर 4,5,6 नवम्बर तक ऑपरेशन किये जायेंगें।