
मंदसौर संदेश/निम्बाहेड़ा
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेदपीठ पर कृष्ण जन्मोत्सव एवं गोगा जयंति पूरी श्रृद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कृष्ण जन्माष्टमी पर मयूर पंख की झांकी के बीच ठाकुर जी की कृष्ण स्वरूप में छवीं ने भक्तों का मन मोह लिया। इस दौरान समूचे वेदपीठ परिसर को भी कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ी झांकियों के साथ सजाया गया। ठाकुर जी के दर्शनार्थ सवेरे मंगला दर्शन से लेकर मध्य रात्रि को घंटा घड़ीयाल, शंख ध्वनि, ढोल नंगाड़ो के साथ कृष्ण के बाल स्वरूप की महाआरती की गई, तब तक भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान वेदपीठ परिसर में ठाकुर जी एंव कृष्ण कन्हैया के जयकारें लगते रहे। भाद्रपद कृष्णा नवमीं को मेवाड़ क्षेत्र में चौहान सरकार के रूप में विख्यात गोगाजी की जयंति भी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई, इस दौरान भक्तों ने गोगाजी को नमन कर सर्वत्र खुशहाली की कामना की।